नवागत थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने थाने की कमान सम्भालते ही असामाजिक तत्वों पर शिकंजा शुरू 4 सटोरियो को पकड़ा

खनियाधाना। जिले के खनियाधाना में नवागत थाना निरीक्षक सुरेश शर्मा ने थाने की कमान सम्भालते ही असामाजिक अपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आज थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने आज नगर में चल रहे सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्यबाई को अंजाम दिया है।
जिसमे 4 सटोरियों को सट्टे की पर्ची काटते गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से 1665 रुपए व पांच पर्चियां डाट पेन जप्त की है
पुलिस द्वारा चारों सटोरियों पर 40/23 ,41/23, 42/23, 43/23 धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम का प्रकरण कायम किया गया।
खनियाधाना में नवागत थाना निरीक्षक सुरेश शर्मा ने बताया कि जुआ सट्टा के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस की टीम जुआ और सट्टा खेलने वाले अपराधियों पर लगातार नकेल लगातार कसी जा रही है।आज खनियाधाना पुलिस ने भी सट्टे के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया।
नवागत थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई लगातार की जा रही है अवैध शराब विक्रय एवं होटलों व ढावों पर होने वाली नशाखोरी, जुआ सट्टा को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा एवं जनता में पुलिस की छवि साफ बनाने के साथ ही क्षेत्रवासियों के विश्वास पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास जारी है।
थाना क्षेत्र में महिला हिंसा, मोबाइल क्राइम,क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के अन्य अपराधों के ग्राफ को कम करने के साथ क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर पूर्णतः रोक,एवं समाज में व्याप्त अपराध एवम अपराधियों पर अंकुश लगाना प्रथम लक्ष्य रहेगा।