शिवपुरी के नए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने किया अपना पदभार ग्रहण, बोले सबको साथ लेकर करेंगे काम

शिवपुरी। बीती रात्रि बल्लभ भवन से जारी आदेश के बाद आज शिवपुरी कलेक्टर के पद पर नियुक्त हुए 2011 बेच के आईएएस अधिकारी रविन्द्र कुमार चौधरी ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। आज वह सबसे पहले सर्किट हाउस पहुँचे जहाँ उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से औपचारिक बातचीत की ओर उसके बाद वह कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे ओर अपना पदभार ग्रहण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि वह शासन की योजनाओं को लेकर सबको साथ लेकर अपना काम करेंगे। कलेक्टर ने बताया है कि आज वह पदभार ग्रहण करने के बाद भोपाल में होने बाली 2 दिन की कॉन्फ्रेंस में रहेंगे। उसके बाद वह शिवपुरी आकर अपना काम सुचारू करेंगे।

कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने बताया है कि शिवपुरी में पर्यटक की बहुत संभावना है। यहां सड़कें अच्छी है। जिसके चलते हमारी प्राथमिकता है कि हम शिवपुरी में पर्यटकों को खींच कर लाए, टाइगर प्रोजेक्ट को लेकर हम फॉरेस्ट के अधिकारियों के साथ सामंजस्य बिठाकर इसे डवलप करने का प्रयास करेंगे। हमारी प्राथमिकता यह है कि शिवपुरी में अधिकारियों के साथ मिलकर सामंजस्य बिठाकर शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *