गोकुलम बाटिका में हुआ योगी समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह

शिवपुरी। अखिल भारतीय योगी सेवा संगठन के तत्वधान में शिवपुरी में मध्य प्रदेश योगी समाज संगठन शिवपुरी द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह गोकुलम वाटिका में संपन्न हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजपाल सिंह रहे। योगी तेजपाल सिंह के साथ पहुंचने वाले प्रमुख लागों में आदरणिय रामबीर भट्टी जी महामंत्री (भारतीय जनता पार्टी) चंडीगढ़ रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजी के.एन योगी जी अध्यक्ष (मध्य प्रदेश) ने की मंच का संचालन संगठन मंत्री श्री रमाशंकर जी ने किया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के भोपाल, दतिया, गुना एवं दूर दूर से गणमान्य व्यक्तियों व युवक युवतियों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह जी ने अपने संबोधन में युवाओं व बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया।
मध्य प्रदेश ईकाई के संमाज के निरंतर सफल प्रयासों की दिल से प्रशंसा की ओर समाज को अपनी ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सभी पद अधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारी को अपने पद के अनुसार संगठन में अपने दायात्वि का निर्वाहन करने का आहवान किया। जिसमें शिवपुरी जिले के समस्त योगी समाज के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया एवं सर्व समाज की सहमति से नगर अध्यक्ष राजकुमार योगी जी को राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष योगी समाज का दायित्व दिया गया एवं सभी जिले की कार्यकारिणी शामिल रही।