तेज रफ्तार बस ने आदिवासीयों की बकरीयों को कुचला,7 की मौत ,4 घायल

शिवपुरी। खबर शहर के सतनवाडा थाना क्षेत्र के मामौनी गांव से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार यात्री बस ने बकरियों के झुंड को उडा दिया। जिससे हाईवे से गुजर रही लगभग 1 दर्जन बकरीयां बस की चपेट में आ गई। इस हादसे में 7 बकरीयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में लगभग 4 बकरियां चोटिल हुई है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार भिंड से अहमदाबाद जा रही बस क्रमांक यूपी 75 एटी 1500 के चालाक ने लापरवाही और तेज रफ्तार से बस को चलाते हुए मामौनी के पास एक बकरियों के झुंड को कुचल दिया। इस हादसे में बस 7 बकरियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement