काम मे लापरवाही बरतने बाली 4 ANM संस्पेड, 2 ANM सहित 6 CHO के CMHO ने 7 दिन का वेतन काटा

शिवपुरी। जिले में आज सीएमएचओं ने अपने विभाग में लापरवाही करने बाले कर्मचारिये पर कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में 4 एएनएम को निलंबित किया गया है इसी के साथ 2 एएनएम सहित 6 सीएचओ के 7 दिन का बेतन काटने की कार्यवाही की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनमोल पोर्टल ऐप प्रारंभ किया गया है जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं के संबंध में जानकारी ऑनलाइन दर्ज करनी होती है। पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जानकारी संकलित कर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई एवं आगामी योजना बनाने का कार्य करता है।

लेकिन देखने में आ रहा है कि कुछ मैदानी कर्मचारियों द्वारा अनमोल पोर्टल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बावजूद कार्य करने में कोताही बरती जा रही है। जिसे विभाग ने गंभीरता से लिया है और ऐसे सभी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि शिवपुरी जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी अनमोल पोर्टल सहित स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर खासे गंभीर है ।

इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनमोल पोर्टल एप पर एंट्री ना करने वाले कर्मचारियों को पिछले समय कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। इनमें से कई कर्मचारियों के संतुष्टि पूर्ण प्रति उत्तर प्राप्त ना होने पर उनके खिलाफ निलंबन एवं मानदेय काटने की कार्रवाई की गई है।

यह एएनएम की निलंबित
श्रीमती जयश्री बड़ेरिया एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र हिम्मतपुर विकासखंड पिछोर, श्रीमती सरोज शर्मा एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र सुनारी विकासखंड नरवर, श्रीमती सीमा बंसल एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र न्यू धौलागढ़ विकासखंड सतनवाड़ा,श्रीमती मंजू डंडे एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र न्यू कुलवारा विकासखंड कोलारस।

इनका कटा मानदेय
श्रीमती दुर्गा मगरोलिया एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र खरेह बदरवास, श्रीमती रागनी भट्ट संविदा एएनएम वार्ड क्रमांक 8,9 18 शिवपुरी, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर सुश्री दीपिका धाकड़ हिम्मतपुर पिछोर ,धर्मेंद्र परिहार न्यू टोरिया पोहरी , राजीव मिश्रा सुनारी नरवर , दीपक बैरागी सेमरा करेरा ,लोकेंद्र गुर्जर धौलागढ़ सतनवाड़ा, संध्या भद्रेचा न्यू लखारी खनियाधाना ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *