दोपहर 1 बजे दो बच्चों को छोडकर गायब हो गई 30 साल की महिला

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के बीलवरा गांव से आ रही है। जहां एक 30 साल की महिला संदिग्ध परिस्थति में घर से गायब हो गई। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने पुलिस थाना पोहरी में की। जहां पुलिस ने गुमइंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बीलवरा गांव के एक युवक ने पुलिस थाना पोहरी में शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी पत्नि घर पर अपने दो बच्चों के साथ रहती थी वह ट्रक का ड्रायवर है। बीते रोज दोपहर 1 बजे से उसकी पत्नि घर से संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई। इस मामले की शिकायत महिला के परिजनों ने पुलिस थाना पोहरी में की। जहां पुलिस ने पति की शिकायत पर गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Advertisement