पुलिस ने पकडा तीन ट्रेक्टर घुन लगा गेंहू: हरियाणा का बारदाना ,राजस्थान के रास्ते शिवपुरी में आया,ठौंका 34 हजार का जुर्माना

शिवपुरी। बीते रोज शिवपुरी की फिजीकल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरियाणा सरकार के बारदाने में भरा घुना हुआ गेहूं राजस्थान के रास्ते से शिवपुरी के फिजिकल स्थित वर्धमान आटा मिल पर पकडा है। यह गेंहू तीन ट्रैक्टर ट्रॉलियो में भरा यह गेहूं आटा मिल में उतरने से पहले ही फिजिकल पुलिस ने एक सूचना पर पकड़ लिया और उनके पास कागजात न होने पर मंडी प्रबंधन को सूचना दी। मंडी इंस्पेक्टर ने तीनों ट्रैक्टरों पर 34 हजार रुपए का जुर्माना ठोक दिया।

सूचना मिलने पर फूड विभाग वाले भी सक्रिय हो गए। महत्वपूर्ण बात यह है कि शहर में बिना मंडी गेट पास के दूसरे राज्य का अनाज शहर में बिक रहा है तो वहीं घुना व खराब गेहूं आटा मिलों में पीसकर पैंकिंग कर ऊंचे दामों में बेचकर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलबाड़ हो रहा है, जिम्मेदार महकमे आंख बंद करे बैठे हैं।

शनिवार की दोपहर फिजीकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ को सूचना मिली कि टीवी टॉवर के नीचे पटेल नगर के पास स्थित वर्धमान आटा मिल पर बाहर का बिना मंडी गेटपास अथवा सरकारी गेहूं उतर रहा है। पुलिस ने मौके पर देखा तो ट्रैक्टर वालों के पास मंडी के कोई कागज नहीं मिले, जबकि एक ट्रैक्टर ट्रॉली से आधा गेहूं आटा मिल में उतारा जा चुका था। पुलिस ने गेहूं को देखा तो वो घुन लगा हुआ पुराना गेहूं था। पुलिस ट्रैक्टरों को फिजीकल थाने ले आई।

कृषि उपज मंडी के एकमात्र नाकेदार राकेश जाटव को इंडस्ट्रियल एरिया सहित शहर की जिम्मेदारी है, जो बाहर से आने वाले वाहनों को बिना चेक करे सीधे ही व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर खाली करवा रहा है। मंडी टैक्स चोरी का यह खेल सांठगांठ के चलते खेला जा रहा है।

फूड सेफ्टी विभाग की टीम भी आटा मिल व मसाला एवं ऑयल फैक्ट्रियों पर चेकिंग करने कभी नहीं जाती, जिसके चलते मिलावटी व गुणवत्ताहीन खाद्य सामग्री शहर की दुकानों पर बेरोकटोक बिक रही है। सूचना मिलने पर भी जिम्मेदार कार्यवाही करने से बचते हैं।

पहुंचे मंडी के नाकेदार
चूंकि यह मामला मंडी टैक्स चोरी का था, इसलिए फिजिकल थाना प्रभारी ने शिवपुरी मंडी को सूचना दी। मंडी नाकेदार राकेश जाटव ने तीनों ट्रैक्टरों को फिजिकल थाने से लेकर पुरानी अनाज मंडी में ले आया। तीनों ट्रैक्टरों में कुल 125 क्विंटल गेहूं भरा हुआ था। तीनों ट्रैक्टरों पर नाकेदार ने 34 हजार रुपए का मंडी टैक्स का जुर्माना लगाया। इनमें से एक ट्रैक्टर में से आधा गेहूं आटा मिल के अंदर उतारा जा चुका था।

20 रुपए किलो गेहूं लेकर 40 रुपए किलो बेच रहे
हरियाणा के बारदाने में भरा गेहूं राजस्थान के रास्ते से शिवपुरी तक आया और यहां पर खराब व घुना हुआ गेहूं आटा मिल व्यापारी 20 रुपए किलो के रेट से खरीदकर उसे पीसकर पैकिंग में 40 रुपए किलो के रेट से बेचकर न केवल दोगुना मुनाफा कमा रहे हैं, बल्कि शिवपुरी शहर सहित आमजन की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *