अफसरशाही इस कदर हाबी: मुख्यमंत्री के मंच पर दिए आदेश के बाद जनवरी माह में भी पूरी नहीं हो सकी हवाई पट्टी रोड

शिवपुरी। जिले में अफसरशाही किस हद तक हाबी है इसका जीता जागता उदाहरण यहां देखने को मिल रहा है। जिले में अभी हाल ही में 16 दिसम्बर को आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मंच से आश्वासन देने के बाद उनकी पीट फेरते ही यहां पब्लिक पस्त और अधिकारी मस्त हो गए है। मुख्यमंत्री ने मंच से बुलाकर पीडब्ल्यूडी के ईई से पूछा था कि हवाई पट्टी रोड कब तक पूरी हो जाएगी। तो ईई ने मंच से ही कहा था कि वह जनवरी माह में यह रोड कम्पलीट करा देंगे। परंतु जैसे ही मुख्यमंत्री यहां से बापस गए सब इसे भूल गए।
16 दिसंबर को जब शिवपुरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम हुआ था तब उन्होंने मंच से पीडब्ल्यूडी के ईई धर्मेंद्र सिंह से पूछा था कि इस सड़क का निर्माण क्यों नहीं हो पा रहा है और यह आप कब तक पूरा करेंगे। इस पर ईई ने कहा था कि इसे जनवरी तक पूरा कर लेंगे। अब जनवरी का महीना पूरा होने को आया है, लेकिन सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया। जिस गति से निर्माण चल रहा है उससे आने वाले महीने में भी इसके पूरा होने पर संशय है। यह स्थिति तब जब खुद प्रदेश के मुखिया मंच से इस सड़क को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। वहीं शहर के अफसर मुख्यमंत्री तक को झूठा आश्वासन देकर गुमराह करने में जुटे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि यह सड़क शहर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और शहर की एक हुई। तिहाई आबादी के लिए यह परेशानी का सबब बनी हुई हैं। इस सड़क से सोधेतौर पर लुहारपुरा, झांसी तिराहा, अहीर मोहल्ला, खेड़ा पति कालोनी, तुलसी नगर, दनदयाल पुरम, तलैया मोहल्ला, पुरानी शिवपुरी, ईमामब्राह्म, लुधावली, जवाहर कालोनी, गौशाला, गोविंद नगर, रेंज कालौनी सहित दो दर्जन से ज्यादा कालोनियां सीधे तौर पर प्रभावित हैं। यहां से हर दिन औसतन 10 हजार से भी अधिक वाहन निकलते हैं।
जब मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के ईई को तलब किया था और उन्होंने जनवरी का समय दिया था तब मंच से ही खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा था कि अभी सड़क का काफी काम बचा हुआ है। यह झूठ बोल रहे है और सड़क जनवरी तक पूरी नहीं हो पाएगी। आखिरकार उनकी बात सही निकली और सड़क पूरी नहीं हो पाई।