पनिहार में मिली SWIFT CAR नहीं निकली ATM लूट में शामिल CAR , अब फिर पुलिस के हाथ खाली

शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा में बीते 18 19 जनवरी की रात्रि में एटीएम को गैस कटर से काटकर 8 लाख 40 हजार रूपए लूटने के मामले में कल खबर मिली कि उक्त लूट में प्रयोग की गई स्विप्ट कार ग्वालियर जिले के पनिहार थाना क्षेत्र में मिली है। इस कार को पुलिस ने जप्त कर छानबीन शुरू की। कार के मिलने के बाद पुलिस को आरोपीयों तक पहुंचने की एक ​सीढी जरूर मिली थी। परंतु जब पुलिस ने सीसीटीव्ही से कार को मैच किया तो पुलिस के हाथ फिर खाली रह गए।

बताया गया है कि जो कार पुलिस ने पनिहार से जप्त की है वह नई स्विप्ट कार है। जबकि जिस कार से लुटेरों ने अंजाम दिया है। वह पुरानी स्विप्ट कार थी । पुलिस को अनुमान था कि लुटैरो ने एटीएम कटर से काटकर वह दिल्ली की और भागे है। जहां रात्रि में पुलिस की दविश देखकर वह कार को पनिहार थाना क्षेत्र में छोडकर भाग गए है। परंतु जब जांच की तो पुलिस के ​हा​थ फिर खाली रह गए है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *