शिवपुरी में मरा मिला काला हिरण: ग्रामीण बोले तेदुएं ने हमला किया है रेंजर बोले लकडबग्घा ने मारा है

बदरवास। खबर जिले के बदरवास वन क्षेत्र के सीघाखेडी गांव से आ रही है। जहां बीते रोज एक मंदिर के पीछे एक काला हिरण मृत अवस्था में मिला है। इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने फोरेस्ट की टीम को दी। टीम मौके पर पहुंची और हिरण की लाश को पीएम के लिए भिजवाया। अब फोरेस्ट की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

ग्रामीण भरत सिंह यादव ने बताया है कि बीते रोज उन्हें सींघाखेडी बाडे बाले हनुमान मंदिर के पीछे एक काला हिरण मृत अवस्था में मिलने की सूचना फोरेस्ट की टीम को दी। टीम मौके पर पहुंची और जाकर देखा तो हिरण को पीछे से​ किसी जंगली जीव ने हमला कर मारा है। ग्रामीणों ने बताया यह घटना जंगली तेदुएं द्धारा दी गई है।

ग्रामीण राजवीर यादव ने बताया है कि इससे पहले भी यह तेंदुआ गांव में दो भैस के बछडों का शिकार कर चुका है इसके साथ ही गांव के उदयभा​न सिंह पर भी यह हमला बोल चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि वह अब डर डर कर जी रहे है। वह रात्रि में फटाके चलाकर अपनी रातें गुजार रहे है। यह जानवर रात्रि में 8 बजे के बाद आता है। जिसके चलते अब गांव में डर का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है लगातार वन्य प्राणियों द्धारा लगातार हो रहे हमलों से पूरा गांव भयभीत है। रात्रि में लाईट का नंबर होने के बाद वह अपने बोर बंद करके घर बैठ रहे है। इनके हमले से भयभीत होकर वह बोर पर भी नहीं जा रहे है। अब भय इतना हो गया है कि रात्रि 8 बजे के बाद यह रोड भी बंद हो जाती है। लोग डर के चलते मंदिर भी नहीं जा रहे है।

इस मामले में एक्पर्ट का कहना है कि जिस तरह से इस हिरण को मारा गया है वह तेदुआ ही मार सकता है। एक्पर्ट की माने तो हिरण तेज दौडता है और लकडबग्घा इतनी तेजी से नहीं दौड सकता कि वह हिरण को पीछे से पकडकर उसका शिकार कर सके। अब जो भी हो फोरेस्ट की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

इनका कहना है
कल हमारी टीम वहां पहुंची थी। ​ग्रामीणों ने जो ​हुलिया बताया है उसके अनुसार वह लकडबग्घा लग रहा है। हम मामले की जांच करा रहे है। हमारे इस क्षेत्र में तेदुआ नहीं हो सकता। फिर भी ग्रामीण कह रहे है तो हम पता लगा रहे है कि आखिर यह हमला तेदुआ कर रहा है या फिर लकडबग्घा।
शैलेन्द्र​ सिंह तोमर,रेंजर वन रेंज बदरवास।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *