फिजीकल थाना क्षेत्र के 2 चोरों ने दिया था तेंदुआ थाना क्षेत्र में चोरी की बारदात को अंजाम, चोर गिरफ्तार

शिवपुरी। जिले की तेंदुआ थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में एक सूने घर से 15 जनवरी को दिनदहाड़े लाखों रुपए की नगदी और आभूषणों की चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दे दिया था। आज तेंदुआ थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने चोरी किए हुए पैसे और सामान को भी चोरों से बरामद किया गया इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी के लिए उपयोग में लाई गई बाइक को भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि चोर शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के रहने वाले आसिफ खान और मोसिन खान है। पुलिस दोनों चोरों से अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी हुए दो लाख पिचहत्तर हजार रुपए में से डेढ़ लाख रुपए, चोरी किया मोबाइल और एक करधौनी बरामद की है।
क्या था मामला
बीते 15 जनवरी को तेंदुआ गांव के रहने वाले राकेश धाकड़ पुत्र देवीलाल धाकड़ उम्र 45 वर्ष ने तेंदुआ थाना पुलिस को सूचना दी थी कि वह एक किसान है। उसके खेत खड़ी टमाटर की फसल की तुड़ाई का काम चल रहा था। इसी लिए वह पूरे परिवार के साथ दिनभर खेत पर था।
रविवार की दोपहर मेरी पत्नी अपने बच्चों को लेकर घर वापिस आई तो पाया कि घर के दरवाजे के ताला टूटा हुआ पड़ा था। मेरी पत्नी ने घर का ताला टूटे होने की सूचना फोन पर मुझे दी थी घर पर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ पड़ा था। कमरे में रखे दीवान में टमाटर की फसल बेच कर मिले 2 लाख 75 हजार रुपए रखे हुए थे वह गायब थे साथ ही दो जोड़ी चांदी की पायलें, चांदी की करधौनी एक सोने के पैंडल वाला मंगलसूत्र भी गायब था।
पीड़ित की शिकायत के बाद तेंदुआ थाना पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी थी और आज तेंदुआ थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है।