बदरवास थाने पहुंचे एक सैकड़ा आदिवासियों ने थाने का किया घेराव, आरोप गांव के दबंगों ने पूरी फसल उजाड़ दी,बेटियों की मांग में सिंदूर भरने की धमकी देते है

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र सेमरी गांव से आ रही है जहां सेमरी गांव से आए लगभग एक सैंकड़ा ग्रामीणों ने थाने का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया है। आदिवासियों का आरोप है कि गांव के दबंगो ने उनकी पूरी फसल उजाड़ दी। साथ ही अब वह उनकी बेटियों की मांग भरने की धमकी दी है।
बदरवास थाने पहुँचे ग्राम सेमरी के ग्रामीणों ने थाने का घेराव करते हुए बताया है कि गांव के दबंग रणवीर यादव, जयपाल यादव, मोनू यादव, शिशुपाल यादव जो कि गांव के दवंग है। उन्होंने आदिवासीयो की खड़ी फसल पूरी तरह से उजाड़ दी।
गांव के रतीराम आदिवासी ने बताया है कि उसकी 5 बीघा जमीन है। जिसपर उसकी फसल खड़ी थी। जब पत्नी खेत पर गई तो यह चारों खेत मे खड़ी फसल में अपनी भेस चरा रहे थे। जिसपर पत्नी ने चारों को रोका तभी रतिराम वहां पहुँच गया। रतिराम ने जब इन्हें भेस चराने से रोका तो आरोपियों ने उसपर हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसी गांव के गोटे आदिवासी ने बताया है कि उन्होंने 5 बीघा में मसरा ओर चना था। फसल पूरी तरह से उजाड़ दी। पुलिस के पास पहुँचे तो पुलिस ने भी गाली गलौच कर भगा दिया। पीड़ित ने बताया है कि आरोपी उन्हें गाली देते हुए जबरन बहु बेटियों की मांग में सिंदूर भरने की धमकी देते है। आरोपी कच्ची शराब बेचते है। जब वह इसकी शिकायत करने के बाद पुलिस गाँव मे पहुँची तो महज 1 खेत को देखकर पुलिस भी यह कहकर भाग आए की हम तुम्हारी रखवाली थोड़ी करेंगे।
आदिवासी लगभग 4 घंटे से थाने का घेराव कर थाने में बैठे है। इस कपकपाती ठंड में आदिवासी अपने छोटे छोटे बच्चो को लेकर बैठे है। और आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग कर रहे है।