फर्जी NGO ने 10वीं पास को टीचर बनाने के नाम पर 25 लाख की बसूली की और भाग गए, SSP से शिकायत

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पास अपनी शिकायत लेकर आए लोगो ने शिवपुरी में CBK नाम की एनजीओ द्वारा लोगों के साथ ठगी करने का आरोप लगाया है।
इस मामले की शिकायत करने आए लगभग एक दर्जन से अधिक लोग जो ठगी का शिकार हुए उन्होंने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई है। ठगी का शिकार हुए लोगों का कहना है कि लगभग 400 लोगों के साथ ठगी कर एनजीओ भाग गई है।
एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे सतीश श्रीवास्तव निवासी बैराड़ ने बताया कि CBK एजुकेशन एंड वेलफेयर सर्विस द्वारा लोगों के साथ ठगी की गई है। इस एनजीओ के सदस्यों ने गांव-गांव जाकर शिक्षकों की भर्ती की थी। इसके एवज में उन्होंने भर्ती होने के नाम 4950 रुपए वसूले थे। काम के तौर पर बताया गया था कि उनके द्वारा भर्ती किए गए प्रत्येक शिक्षक को एक बच्चे को सप्ताह के तीन दिन घर पर ही शिक्षा देनी है।
इसके एवज में उन्हें हर माह 900 रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही कुछ माह बीतने के बाद दिए हुए 4950 रुपए में से चार हजार रुपए खाते में वापस आ जाएंगे। यही वजह रही मैंने और मेरे जैसे सैकड़ों लोग धोखाधड़ी का शिकार हो गए।
10वीं पास को बना रहे थे मास्टर
लोगों ने बताया कि एनजीओ के सदस्य गांव-गांव घूमकर लोगों के साथ धोखाधड़ी का शिकार करते थे। एनजीओ के सदस्यों ने संस्था का ऑफिस ग्वालियर में होना बताया था। साथ ही शिक्षक की भर्ती के लिए 10वीं पास पर्याप्त होना बताया था। पैसा देने बाद उनकी वेबसाइट पर नाम भी दिखने लगे थे। कुछ लोगों के खाते में एक या दो माह तक 900 रुपए आए थे। इसके बाद रुपए आना बंद हो गए।
धोखाधड़ी करने वालों की खास बात सामने आई है, जहां इस फर्जी योजना से जुड़ने वाले लोगों को कभी भी एक दूसरे से ना ही मिलने दिया और ना कोई आयोजन कराया। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने भी जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।