भाजपा सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाकर बेटियों का भविष्य सुरक्षित किया: सीमा शिवहरे

शिवपुरी । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया के निर्देशानुसार महिला जिला अध्यक्ष सीमा शिवहरे के नेतृत्व में महिला मोर्चा की बहनों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र ट्रेनिंग सेंटर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लाडली लक्ष्मी बेटियों का पुष्पमाला और मेडल पहनाकर सम्मान किया।

बेटियों को बहुत सारे उपहार बांटे, लंच बॉक्स , पानी की बॉटल , पढ़ने लिखने की सामग्री, फल बिस्किट आदि का वितरण किया गया । महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा शिवहरे ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस योजना को 2007 में लागू करके मिलने वाली राशि से बेटियों के भविष्य को सुरक्षित किया और उन्हें सम्मान दिलाया।

महिला जिला अध्यक्ष सीमा शिवहरे ने बेटियों को समझाया पड़ेगी बेटियां तभी तो बढ़ेगा देश अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़े देश का नाम बेटियां रोशन करें हमारे भारत देश की शान है बेटियों को राजनीतिक क्षेत्र में भी आना चाहिए समाज में हमेशा बेटी और बेटा में फर्क नहीं समझना चाहिए।

इस अवसर पर परियोजना विभाग अधिकारी नीलम पटारिया और आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता बहने महिला जिला उपाध्यक्ष शैलजा लवंगीकर, मंत्री नीलम चंदेल, मंत्री बबीता राठौर, सोशल मीडिया प्रभारी अनीता सविता, कोषाध्यक्ष मुन्नी कुशवाहा, प्रचार मंत्री चंद्र मेहता, मंडल अध्यक्ष ममता राठौर, मंडल अध्यक्ष दीपा बंसल, मंडल महामंत्री मिथलेश ओझा, मंडल महामंत्री शोभा शर्मा नित्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *