जिले में खुलेआम ऐसे बिक रही है जहरीली शराब: पुरुष नही यहां महिलाएं बेचती है मौत का सामान

खनियाधाना। खबर जिले के खनियाधाना से आ रही है। जहाँ खुलेआम जहरीली कंजर बिस्की महिलाओं द्वारा बेची जा रही है। इसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे एक महिला खटिया पर बैठकर खुलेआम कच्ची ओर जहरीली शराब बेचते हुए नजर आ रही है। यहां हम बता दे कि मुरैना ओर भिंड जिले में इस जहरीली शराब के कई परिवार उजड़ गए है। परंतु उसके बाद भी शिवपुरी में यहां मौत का सामान खुलेआम परोसा जा रहा है।

यहां बता दे कि पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना अंतर्गत टालापहाडी ,क्यारा,विजयपुर,खजरा, छोटी बामोर,अछरोनी बस स्टैंड, अछरोनी गांव में कच्ची शराब धड़ल्ले से बिक रही है। पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत से अवैध शराब का कारोबार नहीं थम रहा है। खनियाधाना थाना अंतर्गत टालापहाडी, क्यारा, विजयपुर ,खजरा, छोटी बामोर,अछरोनी बस स्टैंड, अछरोनी गांव में जहरीली शराब का कारोबार लंबे समय से चल रहा है।

कुछ दिनों पहले बाद पुलिस व आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर कार्रवाई की, लेकिन अवैध शराब का कारोबार नहीं थमा। खनियाधाना में अनेक गांवों में कच्ची शराब बनाकर बेचने का कार्य चल रहा है खनियाधाना थाना अंतर्गत टालापहाडी, क्यारा, विजयपुर, खजरा, छोटी बामोर,अछरोनी बस स्टैंड, अछरोनी ग्रामीण इलाकों में जंगलों में भट्टियां लगाकर शराब बनाई जाती है। पुलिस व आबकारी विभाग ने कभी कोई कार्यवाही नही की जाती है।

जिससे शराब बनाने का कार्य तेज हो जाता है शराब माफिया दिन दहाड़े जगह-जगह अवैध शराब खुलेआम बेच रहे हैं। इसके बावजूद भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं।

कच्ची शराब में मिलाते हैं यूरिया
खनियाधाना थाना अंतर्गत टालापहाडी, क्यारा, विजयपुर, खजरा, छोटी बामोर,अछरोनी बस स्टैंड, अछरोनी गांव में गुड़र कंजर डेरा,सिलपुरा कंजर डेरा,गुड़र सहित ग्राम पंचायत गुडर में बेजिझक अवैध कच्ची शराब का कारोबार किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग महुआ से  कच्ची  शराब  बनाते हैं, लेकिन कुछ क्षेत्रों में शराब की तीव्रता बढ़ाने के लिए यूरिया, नीला थोथा व ज्यादा स्प्रिट मिलाया जाता है। कई बार शराब के साथ यूरिया, नीला थोथा भी जब्त किया जा चुका है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *