कचरे के ढेर में मिला 6 माह का भ्रूण कलयुग की मां ने कचरे में फेंक दिया

कोलारस । जिले के कोलारस अनु विभाग के रन्नौद थानांतर्गत कस्बे में थाना गेट के पास शुक्रवार की सुबह कचरे के ढेर में एक भ्रूण मिला। भ्रूण मिलने के बाद कस्बे में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। पुलिस ने सूचना के आधार पर भ्रूण को जब्त कर पीएम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह वार्ड क्रमांक-7 में थाना दरवाजे के पास कचरे के ढेर को उठाने के लिए सफाईकर्मी पहुंचा तो उसे कचरे के ढेर में एक भ्रूण पड़ा मिला। भ्रूण छह माह का होना बताया जा रहा है।
सफाईकर्मी ने मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी, जिसके बाद पुलिस को कचरे के ढेर में की सूचना दी गई। भ्रूण मिलने पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भ्रूण जब्त कर उसका पीएम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है। थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी का कहना है कि हमने शव का पीएम करवाने के बाद उसे दफन करवा दिया है। इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर शव फेंका किसने है। शव मिलने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई लोग इस मामले में यह करतूत कलयुगी मां की मान रहे हैं।