दुकानदार की कनपटी पर कट्टा अड़ाकर लूट ले गए 30 हजार ओर मोबाइल,पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया

पिछोर। जिले के भौंती थानांतर्गत ग्राम ऊमरी में एक किराना व्यवसायी से तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया । लुटेरे व्यवसायी का मोबाइल और नगदी लूट कर ले गए। पुलिस ने लूट के इस मामले में चोरी का प्रकरण कायम किया है।
जानकारी के अनुसार ऊमरी निवासी किराना व्यवसायी नितिन गोयल मंगल- बुधवार की दरम्यानी रात अपने घर में दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सोया हुआ था। इसी दौरान तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश उसका गेट खोलकर कमरे के अंदर घुस गए। नितिन के भाई सचिन गोयल ने बताया कि तीनों बदमाशों ने उसकी कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया ।
इसके बाद उसके पलंग पर रखा मोबाइल व डिब्बे में रखे 30 हजार रुपये लूट लिए। नितिन ने मामले की जानकारी अपने भाई सचिन को मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मौके पर गई, लेकिन तब तक आरोपी वहां से जा चुके थे। बुधवार को पुलिस ने मामले में एफआईआर नहीं की, गुरुवार को पुलिस ने लूट के इस मामले में सिर्फ चोरी की एफआईआर दर्ज की है।
इनका कहना है
फरियादी ने बताया था कि तीन लोग आए थे, जिनके पास कट्टे थे उक्त लोगों ने गल्ले में से तीस हजार रुपये और मोबाइल उठा लिया और ले गए। उन लोगों को फरियादी ने भागते हुए देखा था, यह लूट नहीं है। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।
संजय मिश्रा, टीआई भौंती।