दो बाइकों की भिड़ंत: एक की घटना स्थल पर मौत, तीन घायल

शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के नई कॉलोनी के पास सड़क पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों का नरवर के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम रघुवर कुशवाह उम्र 70 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 अंगोलीचक अपने भाई हीरालाल कुशवाह के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे इधर सत्येंद्र रावत निवासी निजामपुर मगरोनी अपनी बहन निकिता रावत के साथ बाइक पर सवार होकर आ रहे थे की दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई और घटनास्थल पर ही रघुवर कुशवाह की मौत हो गई।
पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल एंबुलेंस से नरवर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां तीनों घायलों उपचार जारी है। नरवर थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
