20 वर्षीय युवती का पीछा कर युवक बोला, मुझे तुझसे LOVE करना है, पीछे से जेठ आ गया, FIR

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के ग्राम सकतपुर गांव से आ रही है। जहां एक 20 वर्षीय महिला के साथ गांव के ही आरोपी ने गंदी हरकत करने का प्रयास किया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना बैराड में की। जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है
जानकारी के अनुसार एक 20 वर्षीय महिला ने शिकायत करते हुए बताया है कि बीते रोज वह अपने घर से खुले में शौच के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में गांव के आरोपी प्रमोद धाकड की दुकान के पास से गुजरी। तभी आरोपी प्रमोद धाकड उसके पीछे पीछे आने लगा। जिसपर महिला ने कहा कि वह उसका पीछा क्यों कर रहा है। आरोपी ने कहा कि उसे उसके साथ प्यार करना है।
तभी वहां महिला का जेठ आ गया और उससे कहा कि वह उसकी बहू से फालतू बात क्यों कर रहा है। जिसपर से प्रमोद उन्हें गाली गलौच करने लगा। औश्र उसने अपने घर से राजेश धाकड और सुनील धाकड को बुला लिया। तीनों ने मिलकर महिला सहित उसके जेठ की जमकर मारपीट कर दी।
इस मामले की शिकायत महिला ने पुलिस थाना बैराड में की। जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीनों आरोपीयों के खिलाफ धारा 354डी,354,294,323,506,34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।