बारात पर हमला कांड: दुल्हन का पिता घर के चबूतरे पर बैठकर पी रहा था बीयर इसलिए हुआ था विवाद, दुल्हन के पिता पर FIR

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते 24 जनवरी को एक बारात में हुए हमले के बाद आज फिर इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में दुल्हन पक्ष के लोगों ने विबाद की जड जाति विशेष के गाने को बताया था। अब इस मामले में पूर्व पार्षद ने भी एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें अब पार्षद ने बताया है कि यह विविबाद पूर्व पार्षद के घर के बाहर दुल्हन के पिता द्धारा शराब पीने को लेकर हुआ है।
इस मामले में पहले पुलिस ने बारातियों की शिकायत पर करैरा थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट सहित हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। लेकिन अब करैरा थाना पुलिस ने आरोपी बनाए गए पक्ष की ओर से भी बारात में शामिल हुए दुल्हन के पिता सहित कुछ लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल दूसरे पक्ष की ओर से अजय यादव पुत्र वलवंत यादव निवासी वार्ड नंबर 13 ने करैरा थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 24 जनवरी की रात श्रीलाल विजोलिया की बेटी की शादी घर के पास बनी जय अंबे वाटिका से थी। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बारात वाटिका के दरवाजे पर थी। इसी दौरान श्रीलाल विजोलिया, राकेश जाटव और पवन जाटव मेरे घर के चबूतरे पर बैठ कर बियर पी रहे थे। जब मैने उन्हें दूसरी जगह जाकर बियर पीने को कहा तो राकेश जाटव ने मेरे सिर में बीयर की बोतल फोड़ दी। इसके साथ ही श्रीलाल विजोलिया सहित पवन जाटव ने पत्थर वरसाना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।