वायरल AUDIO : डायल 108 का चालक प्रायवेट एम्बुलेंस चालक से बोला, बिना जाए हम देंगे 1 हजार, अस्पताल से भी कुछ दिला दूंगा

शिवपुरी। खबर मेडीकल कॉलेज से आ रही है। जहां हमेशा से सुर्खियों में रहने बाले मेडीकल कॉलेज में डायल 108 की कारगुजारी एकबार फिर सामने आई है। अभी हाल ही में एक डायल 108 के कर्मचारी पर पैसे नहीं देने पर एक प्रसूता को उतारने का आरोप लगाया था। अब एक बार फिर डायल 108 सुर्खियों में है। जहां एक डायल 108 के कर्मचारी ने एक प्रायवेट एम्बुलेंस के चालक से बात करते हुए एक मरीज को झांसी शिप्ट कराने की बात कर रहे है। जब इस संबंध में एम्बुलेंस के चालक से बात हुई तो उसने भी यह बात स्वीकार की है।
दरअसल बीते रोज एक आॅडियो शोसल मीडिया पर बायरल हुआ है। इस आॅडियामें इस आडियों में 108 एंबुलेंस का चालक एक प्रायवेट एम्बुलेंस के मरीज से सौदा करता हुआ सुनाई दे रहा है। इस प्रसारित आडियों में नईम खांन मेडिकल कालेज संचालित होने वाली प्राइवेट एंबुलेंस दिलीप के बीच बातचीत का अडियो वायरल हुआ है। इस वायरल अडियों में सरकारी एंबुलेस का चालक नईम खान प्राइवेट एंबुलेंस के चालक दिलीप को फोन लगाया कि मुझे जानकारी है तुम मरीज को मत ले जाओ हम अपनी सरकारी गाड़ी भिजा देंगे। इसके एवज में तुम्हें यहां एक हजार रूपए नगद मिल जाएगें
मेडिकल कालेज से दिल के एक मरीज को उसके स्वजन उपचार के लिए इसे ले जा रहे थे। मरीज के स्वजनों ने एंबुलेंस का संचालन कर रहे दिलीप नाम के एंबुलेंस चालक से मरीज को झांसी तक ले जाने की बात की। दिलीप की बात 4500 रुपये में तय हुई। इस वाद उसके पास उसके पास 108 के चालक का फोन आया और वह कहता नजर आ रहा है कि तुम अपनी गाडी मत भिजवाओं इस मरीज को हम अपनी सरकारी गाडी से भिजवा देते है। इसके एवज में तुम्हें यहां बैठे बैठे एक हजार रुपये मिल जाएंगे। मरीज प्राइवेट अस्पताल में गया तो वहाँ से अलग व्यवस्था हो जाएगी। बिना जाए ही यहाँ पर एक हजार इस पार्टी से बात कर लो।
एम्बूलेंस का संचालक दिलीप 108 एंबुलेंस के चालक नई से यह पूछता है कि झांसी तो उम्र में आप सरकारी एंबुलेंस की लोकेशन कैसे डालोगे? जिसपर उसने कहा कि वह सब मैनेज कर लेगा। इसके साथ ही युवक यह भी पूछता है कि पैसेंट हार्ड का है वह आॅक्सीजन पर है। जिसपर से वह कहता है कि वह मैनेज कर लेगा।
इनका कहना है
मेरी मरीज के स्वजनों से मरीज को झांसी ले जाने की बात हुई है। इसके बाद मेरे पास 108 के चालक का फोन आया और उसने मुझसे कहा कि तुम मरीज मत ले जाओ। हम सरकारी गाडी भेज देते है। तुमें यही पर 1 हजार रूपए मिल जाएगे।
दिलीप,निजी एम्बुलेस चालक
ड्रायवर शराब पीते है और मुर्गा खाते है इस तरह से शराब और मुर्गा पार्टी व्यवस्था करते रहते है। इतनी सी बात है इसमें ज्यादा कुछ भी नहीं है।
नईम खान,108 एम्बुलेंस चालक
अगर आप मुझे सूबत मेरे मोबाईल भेज दे तो में कंपनी को मेल भेज दूंगा। उसने मजाक में भी कहा तो बिल्कुल जायज बात नहीं है। सबूतों के आधार तत्काल नौकरी से हटा दूंगा और उसे दूसरी गाडी पर भी नहीं दिखने दूंगा।
भरत शर्मा,वेंडर 108 एम्बुलेंस शिवपुरी