गणतंत्र दिवस पर पोस्ट ऑफिस में लटका रहा ताला,नहीं हुआ झंडा बंदन, तहसीलदार बोले कार्यवाही करेंगे

खनियांधाना। आज पूरे भारतवर्ष में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और सभी शासकीय कार्यालयो पर राष्ट्रीय त्योहार के अवसर पर लाइटिंग व्यवस्था की गई थी और आज प्रातः सभी शासकीय कार्यालयों पर झंडा वंदन किया गया वहीं दूसरी ओर शिवपुरी जिले के खनियाधाना में स्थापित पोस्ट ऑफिस पर पदस्थ पोस्ट मास्टर सोनू योगी की लापरवाही के चलते आज झंडा वंदन नहीं किया गया।
राष्ट्रीय त्योहार पर इस तरह की लापरवाही साफ दर्शाती है की पोस्ट मास्टर साहब को शायद किसी का भय नहीं है और वह अपनी मनमर्जी के हिसाब से ही चलते हैं। जब मीडिया द्वारा इस विषय पर पोस्ट मास्टर साहब से बात की गई तो उनका साफ कहना था कि मैं क्वार्टर पर नहीं रहता हूं। इस वजह से सुबह पोस्ट ऑफिस नहीं आ पाया और झंडा वंदन नहीं कर पाया मौसम खराब होने का बहाना भी पोस्ट मास्टर साहब द्वारा बताया गया।
जब हमारी टीम की पोस्ट ऑफिस पर झंडा वंदन ना होने को लेकर खनियांधाना तहसीलदार सुनील प्रभास से बात हुई तो सुनील प्रभास ने कहा है कि मैं इस मामले को लेकर तत्काल पत्र जारी करता हूं और कार्यवाही करूंगा ऐसे में अब सवाल उठता है कि इतनी लापरवाही पोस्ट मास्टर जैसे जिम्मेदार व्यक्ति ने अखिर क्यों की है।
इनका कहना है।
यह मामला आपके द्धारा मेरें संज्ञान में लाया गया है। हम मामले को दिखबा लेते है। यह गंभीर मामला है। अगर ऐसा हुआ है तो हम कार्यवाही की करेंगे।
सुनील प्रभास,तहसीलदार खनियांधाना।