शिवपुरी में आन बान शान से फहराया तिरंगा,राजे ने किया झंण्डाबंधन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा

शिवपुरी। आज शिवपुरी में गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय पोलो ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि खेल एवं युवा कल्याण ​तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एव रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया इसके बाद संयुक्त परेड की सलामी ली।

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस अवसर पर प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने शांति और खुशहाली के प्रतीक हरे, सफेद व केसरिया रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े। गणतंत्र की 74वीं वर्षगांठ पर हर्षोल्लास के साथ कई विभागों द्वारा आकर्षण झांकिया भी निकाली गई।

संयुक्त परेड में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, होमगार्ड, 18वीं एसएएफ बटालियन, एनसीसी महिला एवं पुरूष, शौर्य दल, स्काउट ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। मार्चपास्ट के पश्चात सभी टुकड़ियों के परेड कमांडर्स से मुख्य अतिथि ने परिचय प्राप्त किया। आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। उसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने बालोें को सम्मानित किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *