प्रभारी मंत्री को तहसीलदार ज्योति लक्षकार ने दिखाया ठेंगा: शोसल पर डाली पोस्ट, जब तक तोडेंगे नहीं छोडेगें नहीं, कही भोपाल का जलवा तो नहीं ?

कोलारस। खबर जिले के कोलारस विधानसभा से आ रही है। जहां बीते चार दिन पहले प्रभारी मंत्री की गुस्से का भेंट चढी कोलारस तहसीलदार ज्योति लक्षकार ने प्रभारी मंत्री को ही खुली चुनौती दी है। आज उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट डाली है। इस पोस्ट को आप भी पढें आखिर यह खुली चुनौती उन्होंने माफियाओं को दी है या फिर मंत्री को यह तो हम नहीं जानते परंतु इस पोस्ट के बाद कोलारस में हंगामा मच गया है।

दरअसल चार दिन पहले एक लुकवासा के सरपंच हरिओम रघुवंशी ने कोलारस तहसीलदार ज्योति लक्षकार पर 30 हजार रूपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। इस मामले को मीडिया द्धारा प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद शिवपुरी दौरे पर आए प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने मीडिया में बयान देते हुए तहसीलदार ज्योति लक्षकार को तत्काल सस्पेंड करने का बयान दिया था।

परंतु यह बयान बयान ही रह गया। प्रशासन की और से इनके सस्पेशन का कोई आदेश सामने नहीं आया। जिसके चलते यह अनुमान लगाया जा रहा ​था कि एक या दो दिन में इनके सस्पेंशन का आदेश आ जाएगा। परंतु आदेश तो नहीं आया पर ज्योति लक्षकार जो कि शोसल मीडिया पर एक्टिव रहती है उनकी आईडी से एक पोस्ट जरूर आ गई।

इस पोस्ट में तहसीलदार ज्योति लक्षकार ने लिखा है कि सतर्क हो जाओं अवैध उत्खनन करने बाले माफियाओं जब तक तोडेंगे नही तब तक छोडेंगे नहीं। इस पोस्ट के वाद कोलारस के प्रशासनिक अमले और आमजन तक जब यह खबर पहुंची तो सब अपने अपने स्तर पर इस पोस्ट को देखने लगे। कुछ लोग कहने लगे कि तहसीलदार ने प्रभारी मंत्री के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अपना सस्पेशन रूकवा दिया है।

बताया जा रहा है कि कोलारस में रा​जनैतिक एक धडा ज्योति लक्षकार को बचाने के लिए भोपाल तक दौडा है। अब यह भोपाल का कारनामा है या फिर कोई और कारनामा यह तो आने बाला समय ही बताएगा। अब राजनीतिक जानकार कहने लगे कि अगर इनके सस्पेशन का आदेश नहीं आया तो अब वह कोलारस में जिनके द्धारा शिकायत की गई है उन्हें टारगेट करेंगी। अब देखना यह होगा कि इस मामले में आगे क्या सामने आता है।

इनका कहना है
यह सस्पेंशन आदेश कमिश्नर सहाब के यहां से आता है। यह अभी तो हमारे पास नहीं आया है। यह हमसे पहले तो आपके पास आएगा। रही बात इस पोस्ट की तो अभी मैने यह पोस्ट नहीं पढी है। इस पोस्ट के बारे में कुछ नहीं कह पाएगे।
बृजविहारी श्रीवास्तव,एसडीएम कोलारस

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *