अपनी मांगों को लेकर 6 दिवासीय हडताल पर आंगनवाडी कार्यकर्ता, आंगनवाडियों का काम ठप

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर समय समय प्रदर्शन कर अपनी मांगों को मनवाने के लिए ज्ञापन सौंपती रहीं हैं। इसके बावजूद उनकी मांगो को सरकार ने अब तक नजरअंदाज किया था। इसी के चलते शिवपुरी जिले की सैंकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने आज अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर 6 दिवसीय हडताल शुरू कर दी है। जिससे जिले की सभी आंगनबाड़ीयों का कामकाज ठप हो गया है।

आज शहर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं छह दिन के लिए धरने पर बैठ गई हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ जिला शिवपुरी की जिला अध्यक्ष साधना पाठक का कहना है कि सरकार से उनके नियमितीकरण की मांग लंबे समय से लगातार की जा रही है। लेकिन सरकार ने अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। अगर सरकार जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानेगी तो अनिश्चितकालीन हडताल भी की जाएगी।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की संघ अध्यक्ष श्रीमती साधना पठाक ने बताया कि पूर्व में सरकार जगाने के लिए हमने एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह को सौंपा था। लेकिन उनकी सुनवाई आज दिनांक तक नहीं की गई। इसी के चलते शिवपुरी जिले के सभी आंगनबाडी केंद्रों को 23 जनवरी से 28 जनवरी तक बंद रखे जाएंगे और धरना आंदोलन जिला मुख्यालय पर दिया जाएगा। जिससे उत्पन्न किसी भी विपरीत परिस्थितियों के लिए समस्त जबावदेही शासन और प्रशासन की होगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *