गला कांड अपडेट: दीपक की पत्नि से एकतरफा प्रेम करता था धर्मेन्द्र रावत, घर आने जाने के लिए की थी दोस्ती, जब बात नहीं बनी तो रास्ते से हटाने का किया प्रयास

शिवपुरी। बीती रात्रि मनियर में किराए के मकान में रहने बाले एक युवक के गला रेंत कर हत्या के प्रयास में भले ही पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज नहीं किया। परंतु युवक की हालात अभी भी गंभीर है। इस घटना को अंजाम युवक की पत्नि से एकतफरा प्रेम के चलते आरोपी ने हत्या का प्रयास किया है। इस मामले में युवक की हालात ​अभी भी नाजुक है और वह ग्वालियर में भर्ती है।

बताया गया है कि दीपक शर्मा निवासी कीजरी की शादी दो साल पहले खरई जालिम निवासी शिवानी शर्मा के साथ दो साल पहले हुई थी। बताया गया है कि आरोपी धर्मेन्द्र रावत के बडे भाई की ससुराल खरई जालिम में है। जिसके चलते आरोपी धर्मेन्द्र का खरई में आना जाना था। शादी से पहले से ही आरोपी युवती को परेशान कर रहा था। जिसके चलते शादी से पहले भी आरोपी के भाई की ससुराल में आरोपी का युवती के परिजनों से भी विबाद हुआ था।

जिसके चलते परिजनों ने इस विवाद के बाद शिवानी की शादी ​दीपक शर्मा के साथ कर दी थी। परंतु आरोपी धर्मेन्द्र पर एकतरफा प्यार का भूत सबार था और उसने एक साल पहले धीरे धीरे करके दीपक से दोस्ती बढाई। जिसके चलते वह शिवानी के करीब आ जाए। परंतु दीपक ने यह दोस्ती घर के बाहर तक रखी। बीते रोज भी आरोपी उसे अपने साथ रेलवे क्रॉसिंग के पास ले गया और वहां जाकर उसने कहा कि वह उसकी पत्नि से बात कराए। जिसपर से युवक ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया और उसने इस घटनाक्रम को अंजाम दे डाला।

इस मामले में पुलिस ने भले ही आरोपी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। परंतु युवक का गला जिस तरह से काटा गया गया है उस तरह से इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होना तय है। हां​लाकि पुलिस इस मामले में एमएलसी रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में अन्य धाराएं बढाने की बात कह रही है।

इनका कहना है
इस मामले में युवक ने बताया है कि आरोपी उसकी पत्नि से बात करने की कह रहा था। इस मामले मेें हमने युवक के बयान दर्ज कर आरोपीयों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अब हम मेडीकल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे है। रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में जो भी रिपोर्ट में आएगा उसने अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
अमित भदौरिया,नगर निरीक्षक शिवपुरी।

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *