करैरा में प्रभारी मंत्री बोले: सुना है करैरा में बहुत रेत हो रहा है,दरोगा हो या खनिज विभाग,जो इसमें लिप्त वह मेरा सबसे बड़ा दुश्मन

करैरा। जब से प्रभारी मंत्री कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है तब से पहली बार पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया रविवार को करैरा पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ता मिलन समारोह और जनसंवाद भी रखा गया।
इस दौरान एक बार फिर अवैध रेत खनन को लेकर प्रभारी मंत्री ने कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने मंच से जाते हुए कहा कि मैंने सुना है कि करैरा क्षेत्र में अवैध रेत का खनन बहुत हो रहा है। चाहे इसमें यहाँ का दरोगा शामिल हो या फिर खनिज विभाग के अधिकारी संलिप्त हों। वह यह बात अच्छे से सुन लें कि वे मेरे न सबसे बड़े शत्रु हैं।
संवाद के दौरान भाजपा के भाजपा कार्यकर्ता सरपंच बड़ौरा ने कहा कि हमारी कोई नहीं सुनता है। हमारे गांव में लाइट की काफी समस्या है और एक भी मजरे पर लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है। गांव में सिर्फ 10 घंटे के लिए बिजली मिल रही है. लेकिन एई और जेई सुनते नहीं हैं।
भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष मनीष दुबे ने कहा कि मंच पर हमारे सभी वरिष्ठ नेतागण बैठे हैं और करैरा की समस्या कोई बताना नहीं चाहता है। यहां सबसे बड़ी समस्या स्मैक और गांजा जैसे नशे की है जिससे हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। दूसरी तरफ गणेश मंदिर से पुराने अस्पताल तक उबड़ खाबड़ सड़क बनी हुई है। इस पर मंत्री कुछ नहीं बोले और कहने लगे जो भी समस्या है आप मुझे मेरे नंबर पर भेज दो।