खेत में हुआ प्यार+ 6 माह तक लिव इन में रहे GF और BF ,अब भागकर शादी कर ली, परिजन धमका रहे है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आए एक प्रेमी जोडे से पुलिस अधीक्षक से शादी के बाद अब सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवती का कहना है कि उसके मायके बाले उसे और उसके पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।

पुलिस अधीक्षक के पास पिछोर के चंदू पहाड़ी की रहने बाली 19 वर्षीय युवती ने बताया कि मेरे पिता खेती-किसानी का कार्य करते हैं। एक साल पहले पिछोर के ग्राम खुटेला में मेरे पिता ने बटाई पर जमीन ले रखी थी। जमीन की देखरेख के काम में सहयोग करने के लिए मैं भी खेत पर ही रहती थी। इसी दौरान 1 वर्ष पहले उसकी मुलाकात पड़ोस के खेत मालिक के बेटे से हुई थी। वह भी अपने खेत पर ही खेत की रखवाली करता था।

युवती ने बताया कि 1 वर्ष पहले हम दोनों में बातचीत शुरू हो गई थी। मेरे पिता व परिवार जन अपने काम से कई दिनों तक गांव चले जाते थे इसी दौरान में खेत पर अकेली रहती थी करीब 6 माह पहले से हम दोनों लिवइन में रहने लगे थे। कुछ रोज पहले हमारे संबंधों के बारे में मेरे परिजनों को पता लग गया था इसके बाद हमने 18 जनवरी को शिवपुरी न्यायालय से स्टाम्प मैरिज कर ली थी।

युवती ने बताया कि जब लव मैरिज के बारे में मेरे परिजनों को पता लगा, तब से मेरे परिजन मेरे पति की झूठी शिकायतें पिछोर थाने में दर्ज करा रहे हैं और उसे झूठे केस में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। इसीलिए आज मैं एसपी ऑफिस फरियाद लेकर पहुंची हूं।पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर का कहना है कि युवती की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने दर्ज कराई है। युवती को थाने जाकर अपने बयान दर्ज कराना चाहिए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *