ग्यारह हजार महिलाएं कलश यात्रा में हुई शामिल, बाइस सौ झंडे लेकर निकले भक्त, हाथी घोड़े के साथ निकाली मां की चुनरी यात्रा

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली तहसील रन्नौद के ग्राम सिंघारई में माँ कंकाली का अति प्राचीन प्रसिद्ध मंदिर पर शुक्रवार से 29 जनवरी तक श्री शतचंडी महायज्ञ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। धार्मिक आयोजन शुभारंभ शुक्रवार को ग्राम खरेह से श्री शतचंडी महायज्ञ के यज्ञ आचार्य पंडित देवकीनंदन पाराशर के सानिध्य में हुआ।

जहां से कलश यात्रा प्रारम्भ हुई जिसमे विधानसभा क्षेत्र से 11 हजार से अधिक महिला श्रद्धालु कलश लेकर सिंघारई मंदिर पर पहुंची यह कलश यात्रा 5 किलोमीटर की थी जिसमे भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है।जिसमें 2200 भक्तगण मातारानी की ध्वजा, 11 सौ भक्तगण गले में माता रानी की चुनरी डालकर, हाथी, 21 घोड़े के साथ यह कलश यात्रा को भव्यता प्रदान की मंदिर के पुजारी पंडित भगवत स्वरूप ने बताया कि आयोजन कराने वाली कंकाली मैया ही हैं।जिनकी कृपा से यह आयोजन होने जा रहा हुजूम उमड़ पड़ा ।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन पूरी तरह निशुल्क होकर क्षेत्रीय जनता सहित सभी शुभचिंतकों के उत्थान के लिए है। कलश यात्रा में करीब 30 हजार भक्त शामिल हुए जो ढोल नगाड़े, डीजे, बैंड बाजो पर भक्त झूमते और माता कंकाली देवी के जयकारे लगाते नजर आए और माता कंकाली देवी के दरवार सिंघारई पहुंचे यह यात्रा करीब 2 किमी लम्बी थी जिसमें भक्तों का हुजूम उमड़ा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *