BREAKING NEWS: मामूली विवाद को लेकर शराबी युवक ने लट्ठ मारकर 60 वर्षीय अधेड़ पड़ोसी की हत्या कर दी

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे के इलाके से आ रही है जहां आज रात्रि में शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने एक अधेड़ की लट्ठ मारकर हत्या कर दी। परिजन अधेड़ को उपचार के लिए शिवपुरी लेकर आए जहाँ डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार आरोपी धन्नू सोनी पुत्र रामदयाल सोनी उम्र 34 निवासी गुदरी मोहल्ला शराब पीने का आदि है। आज रात्रि में वह शराब पीकर आया और गाली गलौच करने लगा। पहले युवक ने पड़ोस में रहने बाले आशीष जैन को पीटा, उसके बाद यह युवक पड़ोस में रहने बाले लक्ष्मण वर्मा उम्र 60 साल को गाली गलौच करने लगा।

जब लक्ष्मण वर्मा ने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने युवक ने मारा जिससे वह मौके पर ही गिर गया इतने में भी आरोपी का मन नहीं भरा तो उसने पास में बड़ा पत्थर उठाकर युवक के सिर में मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया तत्काल पर बुजुर्ग को कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहाँ वुजूर्ग की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *