15 साल की नाबालिग GF अपने BF के साथ फुर्र, BF पर अपहरण का मामला दर्ज

बैराड़। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के मारौरा खालसा गांव से आ रही है जहाँ एक 15 साल की किशोरी आधी रात को गायब हो गई। इस मामले में युवती के भाई ने पड़ोस के गांव के युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार एक 15 साल की युवती के भाई ने बैराड़ थाने में शिकायत कराते हुए बताया है कि उसकी 15 साल की बहन पिता के साथ टपरिया में सो रही थी। सुबह 4 बजे उठकर देखा तो पिता को बहन नही दिखी। उसके बाद नाते रिश्तेदारों के यहां युवती की तलाश की परंतु युवती का कही कुछ पता नही चला।
उसके बाद परिजन बीते 18 जनवरी के उसकी तलाश करते रहे परंतु कही कुछ पता नही चला। उसके बाद सामने आया कि युवती का प्रेम प्रसंग पड़ोस के गांव बीलपुरा के विनोद आदिवासी के साथ चल रहा था। जहां पुलिस ने संदेही प्रेमी विनोद के खिलाफ अपहरण और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।