खबर का असर: स्मैकचियों के घर-घर पैदल पहुंची पुलिस, चेतावनी देते हुए की कार्यवाही, 2 को भेजा जेल

प्रिंस प्रजापति@ बैराड़ । आज स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का बडा असर देखने को मिला। खबर प्रकाशन के बाद पुलिस ने बैराड में स्मैक​चीयों पर कार्यवाही करते हुए दो स्मैकचीयों को जेल भेजा है। बैराड़ पुलिस ने आज शुक्रवार को स्मैकचियों व स्मैक बेचने बालों पर कार्यवाही की है विदित हो कि 17 जनवरी को स्वतंत्र शिवपुरी पर स्मैक के नशे के विरूद्ध खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद आज बैराड़ पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए स्मैकचियों की धरपकड़ शुरू कर दी।

बैराड़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आज दो स्मैकचियों बंटी सोनी निवासी भदेरा व हरिओम राठौर निवासी भदेरा को पकडकर 151 की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है साथ ही बैराड़ थाना प्रभारी ने स्टाफ को लेकर पैदल नगर में भ्रमण करते हुए स्मैकचियों के घर-घर जाकर दबिश दी, और चेतावनी दी है कि अगर स्मैक कारोबार में संलिप्त पाए गए तो कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा, दबिश के दौरान कई आरोपी नश मुक्ति केंद्र चले गए है तो कई मौके पर नहीं मिले, जिनके परिवार बाले मौके पर मिले उनको समझाइ दी गई।

बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव ने जानकारी देते हुये बताया कि बैराड़ पुलिस गत दो दिवस से स्मैकचियों को पकड़ने में जुटी हुई है। आज 2 स्मैकचियों को पकडकर कर जेल भेजा है घर घर जाकर दबिश दी जा रही है। जिससे की स्मैकचियों में भय व्याप्त हो और कारोबार व स्मैक का नशा बंद हो सके। दबिश के साथ मौके पर मिलने बालों पर कार्यवाही भी की जा रही है यह कार्यवाही और दबिश जारी रहेगी।

इस दौरान थाना प्रभारी नवीन यादव, उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, ए एस आई हरिओम पांडे, ए एस आई दशरथ सिंह राजपूत, जागेश सिकरवार, रामअवतार रावत, धर्मसिंह, अवधेश उपाध्याय, सुमित सेंगर आदि स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *