कहानी अजब गजब: नाबालिग बेटी BF के साथ भागी, डेढ साल बाद पिता बोला बेटी को नारी निकेतन भिजवाओ, दूसरी नाबालिग बेटी की भी शादी कर दी

शिवपुरी। आज शिवपुरी बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास बैराड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा रैय्यन गांव से आए एक परिवार ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में नाबालिग युवती के परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सबाल खडे किए है। इस मामले में युवती के परिजनों ने आरोपीयों के खिलाफ कार्यवाही कर नाबालिग किशोरी को नारी निकेतन भिजवाने की मांग की है।
कहानी क्या है
दरअसल 12 अप्रैल 2021 को रैय्यन निवासी एक नाबलिग किशोरी अपने घर से संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गई थी। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनो ने बैराड थाने में की। जहां पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते इस मामले में अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। उसके तीन माह बाद पुलिस ने उक्त किशोरी को कैलादेवी से दस्त्याब कर पूछताछ की तो किशोरी ने पुलिस को बयान दिए कि वह किसी के साथ नहीं गई बल्कि अकेली गई थी। जिसके चलते पुलिस ने किशोरी को दस्त्याव कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
बताया गया है कि इस घटना के बाद युवती अपने घर रह रही थी। और कुछ दिनों बाद वह फिर से भाग गई। अब फिर से भागने के चलते युवती के परिजनों ने ज्यादा इस मामले में सिर्फ पुलिस को सूचना दी और युवती को उसके प्रेमी के साथ रहने की मूक सहमति दे दी। जिसके चलते पुलिस ने भी इस मामले में कोई शिकायत नहीं होने के चलते कोई कार्यवाही नहीं की।
उसके बाद आज डेढ साल बाद फिर से परिजन एसएसपी के पास पहुंचे और कहने लगे कि उसकी बेटी का 15 माह पहले बंदूक की नौक पर अपहरण किया गया है। परंतु पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही यहां सबाल खडे कर दिए। अब इस मामले में पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की।
बताया गया है युवती सारंगपुर में अपने ससुराल में अपने पति के साथ रह रही है। बेटी के यहां एक बच्चा भी हो गया है और अब वह फिर से प्रेग्नेंट है। इस मामले में युवती के परिजन चाहते है कि वह वहां न रहकर बालिका सुधारगृह में रहे। अब इस मामले में एक और पहलू सामने आया है जिसमें सामने आया है कि यह बेटी तो नाबालिग है। परंतु परिजनों ने इससे छोटी बेटी की भी शादी कर दी है।
जो भागी वह नाबालिग,लेकिन इससे छोटी की शादी की क्या वह नाबालिग नहीं
बताया गया है कि परिजनों ने इस बेटी जिसे वह नाबालिग बता रहे है इससे छोटी बेटी की भी शादी कर दी है। अब सबाल यह खडा हो रहा है कि जब बडी बेटी नाबालिग है तो जिस छोटी बेटी की शादी परिजनों ने की है उसकी शादी कैसे कर दी। जिसपर से युवती के पिता का कहना है कि उसे डर था कि पहली बेटी की तरह उसकी दूसरी बेटी भी कही भाग न जाए। इसलिए दूसरी बेटी की भी शादी कर दी।
पहले भी आ चुका है ऐसा ही मामला
यह पहला मामला नहीं है इसी तरह का एक मामला और खनियांधाना क्षेत्र से आया था। जहां एक पिता ने अपनी बेटी के नाबालिग होने की शिकायत दर्ज कराते हुए युवती के प्रेमी यानी पति को जेल भेज दिया था। वह अभी भी जेल में सजा काट रहा है। जबकि उसके दो बच्चों के सामने खाने पीने और जीवन जीने की समस्या खडी हो गई है। अब अगर इस मामले में पुलिस युवती के पति पर एफआईआर दर्ज करती है तो एक मासूम जो अभी दूनिया में आया है उसका और एक जो दुनिया में आने बाला है उसके सामने जीबन जीने का संकट खडा हो जाएगा।
एफआईआर होते ही कितने परिवार होगे वर्वाद ?
इस मामले में अगर युवती के परिजनो की शिकायत पर नाबालिग युवती के पति पर एफआईआर दर्ज होती है तो फिर एक तो युवती की लाईफ वर्वाद होगी। साथ ही युवक की लाईफ वर्वाद होगी। साथ ही दो ऐसी जिंदगीयां वर्वाद होगी जो अभी दुनिया में आई ही है।
इस मामले में यहां तक तो ठीक है परंतु युवती ने जब नाबालिग से भाग कर शादी की है तो वह पिता और परिजनों की नजर में अपराध है परंतु परिजनों ने इससे छोटी बेटी की भी शादी की है वह नाबालिग है। अब जब मामला उठेगा तो उसके जीबन पर भी फर्क पडेगा और देखते ही देखते चार परिवार वर्वाद हो जाएगे।