टौरिया रोड पर रखी गुमटी में लगी आग,25 हजार का सामान राख- BAIRAD NEWS

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के टौरिया फुलीपुरा रोड से आ रही है। जहां बीती रात्रि किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते एक गुमटी में आग लग गई। इस हादसे में गुमटी पूरी तरह से राख में तब्दील हो गई। इस मामले की सूचना पीडित ने बैराड थाने में दी। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गोपाल पुत्र नक्टूराम शाक्य उम्र 42 साल निवासी फुलीपुरा ने पुलिस थाना बैराड में शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी टौरिया रोड चौराहे पर स्टॉल में दुकान संचालित करता है। कल रात्रि में वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया। सुबह जब आया तो वहां टपरिया नहीं मिली बल्कि टपरिया की राख मिली है। इस मामले में पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement