दो दिन से घर का गेट नहीं खुला,पडौसियों ने गेट तोडकर देखा तो घर में मृत मिला सोनू

शिवपुरी। खबर ​शहर के फिजीेकल थाना क्षेत्र के करौदी कॉलोनी से आ रही है। जहां आज एक युवक की लाश उसी के घर में मिलने की सूचना से कॉलोनी में हडकंप मच गया। युवक दो दिन से घर से बाहर नहीं निकला। घर का गेट दो दिन से बंद होने के चलते पडौसियों ने युवक का गेट बजाया। परंतु जब गेट नहीं खुला तो पुलिस को सूचना देकर गेट तोडे। दो देखा कि युवक अपने घर पर मृत हालात में पडा हुआ है।

जानकारी के अनुसार सोनू बाथम पुत्र रामचरण बाथम उम्र 55 साल निवासी करौंदी कॉलोनी अपने घर पर अकेला रहता था। दो साल पहले पत्नि की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। बच्चें बाहर पडते थे और यह यहां हलवाई का काम कर अपना गुजर बसर कर रहा था। बीते दो दिन से युवक अपने घर में कुंदी लगाकर सो गया परंतु दो दिन से घर का गेट नहीं खुला। जिसके चलते पडौसियों ने जब युवक के घर का गेट बजाया तो उसने गेट भी नहीं खोला।

देखते ही देखते वहां मौके पर भीड जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के सामने पडौसियों ने गेट तोडा तो युवक की लाश कमरे में ही पडी मिली है। बताया जा रहा है कि युवक शराब पीने का आदि था और अधिक शराब पीने के चलते उसकी हालात बिगड गई और उसकी मौत हो गई। अब मौत का स्पष्ट कारण तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया गया है कि युवक का बेटा भूरा बाथम इंदौर में रहकर काम करता है। दूसरा बेटा गुना में रहता है। बताया गया है कि मृतक ने दो शादी की है। पहली पत्नि को छोड दिया था। उसके बाद उसने दूसरी शादी गुना की एक युवती से कर ली। पत्नि को छोडने के बाद उसकी पहली पत्नि की मौत हो गई। उसके कुछ दिनों बाद दूसरी पत्नि की भी तबियत खराब होने के चलते उनकी भी मौत हो गई थी। तब से ही यह हलवाई का काम करता था और अकेला अपने घर में रहता था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *