पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ MC तमोरी की वेतन वृद्धि रोकी


शिवपुरी। बीते रोज पशु चिकित्सा विभाग शिवपुरी के उप संचालक एमसी तमोरी की ग्वालियर कमिश्रर दीपक सिंह ने एक वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई कलेक्टर की अनुशंसा पर की है।

बीते दस वर्षं से शिवपुरी मे तैनात पशु उप संचालक एमसी तमोरी को कर्तव्यों के निर्वहन में अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं कार्य में गंभीर लापरवाही को दोषी मानते हुए संभागायुक्त ने एक वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि पशु चिकित्सा उप संचालक डॉ. एमसी तमोरी न केवल लंबे समय से शिवपुरी में पदस्थ हैं, तथा गौशाला संचालन में आ रहीं रुकावटों को लेकर भी उनकी पूर्व में कई शिकायतें आती रही हैं।

कार्रवाई से पूर्व कलेक्टर ने एक कारण बताओ नोटिस तमोरी को कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित बैंकर्स की बैठक में अनुपस्थित रहने पर जारी किया था। हालांकि बाद में तमोरी ने अपनी अस्वस्थता का कारण बताते हुए जवाब दिया था, लेकिन कलेक्टर ने उनकी वेतनवृद्धि रोके जाने की अनुशंसा की थी। वहीं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि मुझे याद नहीं है कि मैने किस वजह से प्रतिवेदन भेजा था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *