रात में अचानक भरभराकर गिर गई स्कूल की बिल्डिंग: कोई जनहानि नहीं, बाल बाल बचे लोग

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के साखनौर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की है। जहां बीती रात्रि प्राथमिक स्कूल की पुरानी जर्जर बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि यह हादसा रात्रि के समय हुआ। जिसके चलते इस हादसे में कोई हताहत न​हीं हुई। अगर यह हादसा दिन में होता तो हादसा हो सकता था। इस बिल्डिंग में बच्चे खेलते रहते है।

शासकीय प्राथमिक विद्यालय साखनौर के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने रवि रघुवंशी ने बताया कि 2 वर्ष पहले इस भवन के पीछे सटाकर विद्यालय के नए भवन का भी निर्माण करा लिया था। तभी से विद्यालय की सभी कक्षाएं नए भवन में लग रही थी। प्रधानाध्यापक रवि रघुवंशी के अनुसार, भवन का निर्माण आजादी से पहले वर्ष 1945 में हुआ था। लंबे समय से इस भवन में कक्षाओं को लगाने पर रोक लगा दी। विद्यालय का भवन 77 वर्ष पुराना था इसकी मरम्मत के लिए कई बार राशि मांगी गई थी। परंतु विभाग के द्वारा उन्हें राशि मुहैया नहीं कराई गई थी। बीती रात अचानक से भवन भरभरा कर गिर गया।

प्रधानाध्यापक रवि रघुवंशी ने बताया कि विद्यालय में 103 छात्रों की संख्या है। भले ही विद्यालय नए भवन में लगता था। पुराने भवन के इर्द-गिर्द छात्र-छात्राएं टहलते रहते थे। जिससे जान का खतरा भी बना रहता था। ऐसे में अगर यह भवन रात की जगह अगर दिन में गिरता तो जनहानि भी हो सकती थी। उनके द्वारा कोलारस बीआरसी को एक पत्र लिखकर मलबे को हटाए जाने एवं बाउंड्री वॉल को दुरुस्त कराए जाने की राशि की मांग की गई है। इसके लिए एक पत्र भी लिखा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *