शराब दुकान का गल्ला लूटने के उद्देश्य से आए थे बदमाश, विरोध किया तो मार दी थी सैल्समैन को गोली,गंभीर हालात में ग्वालियर रैफर

शिवपुरी। बीती रात्रि ककरवाया गांव के पास में शराब कंपनी सोम डिस्लेरी की शराब की दुकान पर सेल्समेंन को गोली मारने के मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला तो दर्ज कर लिया। परंतु यह मामला हत्या के प्रयास के साथ साथ लूट से भी जुडा है। आरोपी गल्ला लूटने के उद्देश्य से यहां पहुंचे और जब सेल्समैन ने विरोध किया तो उन्होंने सैल्समैन को गोली मार दी है। इस घटना में घायल सैल्समैन को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया है।

यहां बता दे कि ककरवाया गांव के पास गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे से सटी हुई शराब की दुकान पर बीती रात दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश पैदल चलकर पहुंचे हुए थे। संभवत दोनों बदमाश अपने वाहन को दूर ही खड़ा कर आए थे। शराब की दुकान पर पहुंचकर एक बदमाश ने सेल्समैन पर कट्टा तान दिया और दूसरा बदमाश दुकान में रखे पैसों के गल्ले की ओर लपका, तभी दुकान के सेल्समैन अरविंद यादव ने कट्टे को अपनी कनपटी से हटाने के लिए बदमाश के साथ झूमाझटकी हो गई।

इसी दौरान बदमाश ने कट्टे से फायर झोंक दिया। सेल्समैन के गोली गले को जख्मी करते निकल गई। फायर झोंकने के बाद नकाबपोश बदमाश कट्टे को लहराते हुए खाली हाथ मौके से फ़रार हो गए। दुकान के दूसरे सेल्समैन ने घायल सेल्समैन अरविंद यादव पुत्र अच्छी यादव निवासी उत्तरप्रदेश के घायल होने की सूचना तत्काल ठेकेदार को दी। इसके बाद अरविंद यादव को उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।

इस दौरान सबसे अहम बात यह है कि जिस समय बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया उस समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे। बताया गया है बिजली के बार बार आने जाने से सेल्समैन ने सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया था। देहात थाना प्रभारी विकास यादव का कहना है दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में पता लगा रहे है कि आरोपी कौन है और किस उद्देश्य से वह यहां पहुंचे है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *