BREAKING NEWS: फ्री में शराब लेने को लेकर शराब दुकान के सेल्समेन को बाइकर्स बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर

शिवपुरी। अभी अभी खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के ककरवाया से आ रही है जहाँ अभी एक शराब दुकान के सेल्समैन को दो युवकों ने गोली मार दी। गनीमत रही कि यह गोली सेल्समेन के गले को छूकर निकल गई। तत्काल साथी युवक को लेकर जिला प्रशासन पहुँचे जहां युवक का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार ककरवाया पर शराव का ठेका सोम डिस्लेरी की दुकान है। आज इस दुकान पर दो बाइकर्स बदमाश शराब लेने आए यहां शराव लेने को लेकर वह सेल्समेन से फ्री में शराब लेने को लेकर उलझ गए। जिसके चलते शराब दुकानदार ने फ्री में शराब देने से इनकार कर दिया।

इसी बात को लेकर आरोपियों ने पिस्टल निकाली और रविन्द्र यादव उम्र 44 साल निवासी ककरवाया गोली मार दी। जिससे गोली युवक की गर्दन को छूकर निकल गई। तत्काल युवक को साथी जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ युवक का उपचार जारी है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।

बताया गया है कि इस घटना से पहले लाइट ट्रिप कर रही थी जिसके चलते शराब दुकान के कैमरे बंद थे,इसलिए यह बारदात कैमरे में कैद नही हो सकी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *