एक युवती की दो माह में दूसरी बार शादी : पहली अपनी मर्जी से दूसरी बार परिजनों ने जबरन करा दी शादी, अब पहले BF के साथ रहना चाहती है

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र के ठाटी गांव से आ रही है। जहां एक 20 साल की युवती की महज दो माह में दो बार शादी हुई है। इस मामले में खास बात यह है कि युवती ने पहली शादी अपनी मर्जी से की तो दूसरी शादी परिजनों ने जबरन करा दी। परंतु अब युवती अपने दूसरे पति के साथ रहने तैयार नहीं है और अब वह प्रेमी के साथ रहना चाहती है।

जानकारी के अनुसार इंदार थाना क्षेत्र के ठाटी की रहने वाली 20 वर्षीय युवती का ग्राम इमलौदी के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नवंबर में दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। युवती के परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत इंदार थाने में दर्ज कराई थी। इंदार थाना पुलिस ने युवती को गुजरात के मोरबी से बरामद किया था। पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।

परिजनों ने युवती की शादी मनमर्जी के बिना ही 8 दिसम्बर 2022 को ईसागढ़ के रहने वाले युवक के साथ कर दी थी। शादी के बाद कुछ दिन ससुराल में गुजारने के बाद युवती अपने मायके आ गई। 10 जनवरी को युवती अपने मायके से एक बार फिर भाग गई। परिजनों ने युवती के घर से भागने की शिकायत इंदार थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवती को अब इंदौर के धार से ढूंढ निकाला है।

युवती को दस्तयाब करने के बाद परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद युवती ने परिजनों के साथ जाने से मना कर दिया। परिजनों ने युवती को उनके सुपुर्द किए जाने की फरियाद एसपी से लगाई है। युवती के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी उन्हें सुपुर्द की जाना चाहिए।

इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा का कहना है कि युवती पूर्ण रूप से बालिग है। वह अपने माता-पिता के साथ नहीं जाना चाहती है। उसने अपने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जाहिर की थी। बयानों के बाद संभवत युवती अपने प्रेमी के साथ उसके घर चली गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *