विभिन्न शयनों के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बैराड में मंदिर में विराजे श्याम बाबा

बैराड़। नगर परिषद बैराड़ के ठाकुर बाबा मंदिर पर श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय बाबा खाटू श्याम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत 3 दिन से चल रही श्री श्याम कथा एवं बाबा श्याम की मूर्ति प्रतिष्ठा के लिए अन्न ,जल सैया शयन एवं बाबा श्याम पालकी शोभायात्रा नगर भ्रमण के पश्चात बुधवार को बाबा श्याम नवनिर्मित मंदिर में प्रतिष्ठाआचार्य पंडित केदार लाल शास्त्री एवं विद्वान आचार्यों द्वारा प्रतिष्ठा यजमान हेमलता सचिन सिंघल श्याम कथा यजमान चंद्रकांता राजीव सिंघल एवं खाटू श्याम दीवाने परिवार के सदस्यों द्वारावैदिक मंत्रोचार एवं हवन के साथ मंदिर में बाबा श्याम को जयकारों के साथ प्रतिष्ठित किया गया।

आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन मूर्ति प्रतिष्ठा के बाद दिल्ली इंदौर एवं जयपुर के कलाकारों द्वाराश्याम संकीर्तन, भजन संध्या देर रात तकआयोजित की गई । 19 मई गुरुवार को आज ठाकुर बाबा मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। मैं सभी श्रद्धालुओंएवं बाबा श्याम के भक्तों से भाग लेने की अपील की गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *