गोवर्धन क्षेत्र में बदमाशों की आहट से चौकन्नी पुलिस: जंगलों में उतरी दो थानों की पुलिस

पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के गोवर्धन थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज क्षेत्र में बदमाशों की मूमेंट देखने को मिली है। जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है जहा कई गाव में देर शाम किसान खेत पर जाने से कतरा रहे है। बदमाशो की आहट ओर मूमेंट को लेकर पोहरी एसडीओपी एसएस मुमताज के नेतृत्व में 3 थानों की पुलिस ने सयुक्त रूप से जंगल में सर्चिंग की है। बही बदमाशो के पॉइंट को भी पुलिस तरासने में जुटी हुई है साथ ही ग्रामीणों से बात-चीत कर उन्हें समहाइस दी जा रही है।

बता दे कि गोवर्धन थाना प्रभारी आर एस धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों विजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घटना हुई थी जिसके चलते पुलिस सतर्क हो गयी है। जहा लगातार सूचना मिल रही रही थी कि उमरी-भिलौड़ी के जंगल मे नकाबपोश बदमाश घूम रहे है। जिसके चलते गोवर्धन,गोपालपुर ओर बैराड़ थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से उमरी-भिलौड़ी के जंगल मे पहुँच सेचिंग की है। जहां पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत कर समझाइस देते हुए बताया कि अगर कोई भी सन्दिग्ध व्यक्ति जंगल या गाव में घूमता नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दे पुलिस हर सम्भव मदद के लिए तैयार है। इस दौरान गोवर्धन थाना प्रभारी आरएस धाकड़, गोपालपुर थानां प्रभारी कुलदीप सगर सहित पुलिस बल मौजूद रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *