सड़क किनारे बाइक रोककर पुड़िया खरीद रहे थे बाइकर्स, अनियंत्रित लोडिंग ने उड़ा दिया,एक की मौत,एक गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले की सिरसौद थाना क्षेत्र के सिरसोद गांव के पास सड़क किनारे खड़े दो युवकों में लोडिंग वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल दोनों घायलों को शिवपुरी के जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया वही दूसरे घायल को मामूली चोट आई है सिरसौद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खोड़ चौकी क्षेत्र के करई गांव का रहने वाला भोला गुर्जर अपने गांव के एक मंदिर के पुजारी भगत के साथ पोहरी क्षेत्र के छिनाई गांव में रहने वाले अपने साढू के यहां बाइक पर सवार होकर निकला था। इसी दौरान दोनों सिरसौद थाना क्षेत्र के बिलारा गांव की एक दुकान पर पुड़िया खाने के लिए रुके गए थे।
तभी शिवपुरी की ओर से एक तेज रफ्तार पिकअप लोडिंग वाहन ने दोनों में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में भगत जी नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना के बाद सिरसौद थाना पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने भगत जी नाम के पुजारी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। सिरसौद थाना पुलिस ने लोडिंग वाहन को भी जप्त पर लिया है लोडिंग वाहन चालक फरार बताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।