फेरी लगाकर कंबल बेचने जा रहे फेरीबाले की बाइक में अचानक लगी आग,गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के पाली गांव में एक कंबल से लदी चलती बाइक में अचानक से आग भड़क गई। बाइक चालक ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन बाइक चालक भी आग से झुलस गया घायल को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार अभिषेक कुचमुदिया निवासी लालमाटी शिवपुरी फेरी लगाकर कंबल बेचने का कार्य करता था। अभिषेक आज कंबल की खेप को बाइक पर बांधकर राजस्थान के देवरी की ओर निकला हुआ था इसी दौरान अभिषेक जब तेंदुआ थाना क्षेत्र के पाली गांव के पास से होकर गुजर रहा था इसी दौरान, चलती बाइक के साइलेंसर के जरिए बाइक पर लदे कंबलों ने आग पकड़ ली। बाइक चालक अभिषेक जब तक समझ पाता तब तक देर हो चुकी थी।

जब अभिषेक बाइक से कूदा तब तक अभिषेक भी कंबल में भड़की आग की चपेट में आकर झुलस चुका था। राहगीरों ने तत्काल कंबलों सहित बाइक में भड़की आग को बुझाया इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से अभिषेक को घायल अवस्था में उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेंदुआ थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *