FACEBOOK से दोस्ती: ITBP के जवान ने प्रेमजाल में फंसाकर किया RAPE, अब न्यूड VIDEO बनाकर 2 साल से कर रहा है ब्लैकमेल

शिवपुरी। आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में एक महिला ने ITBP के जबान पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है जी उक्त जबान ने महिला का दैहिक शोषण के साथ साथ उसे मानसिक रूप से भी परेशान किया है।
आज जनसुनवाई में एक युवती ने आइटीबीपी के कॉन्स्टेबल पर प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने और अप्राकृतिक संबंध बनाने के आरोप लगाते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से एक शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप था कि पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। इसी दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने युवती को अपने पास की कुर्सी पर बैठाल कर युवती की पूरी समस्या को सुना।
सोशल मीडिया पर हुई थी मुलाकात
पीड़िता ने शिवपुरी कलेक्टर को बताया कि वह शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र में रहकर पुलिस सहित अन्य सेना क्षेत्र में भर्ती होने की तैयारी कर रही है। उसकी मुलाकात आइटीबीपी में पदस्थ कांस्टेबल निवासी ग्राम गरौठा तहसील पिछोर से सोशल मीडिया पर हुई थी इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई थी। उस समय कांस्टेबल करैरा में आईटीबीपी में ट्रेंनिग कर रहा था। एक दिन कॉन्स्टेबल ने उसे मिलने बुलाया था तभी कॉन्स्टेबल ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए थे।
इसके बाद कॉन्स्टेबल ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। युवती ने बताया कि आरोपी ने मुझको धमकी दी थी कि मैं जहां बुलाऊं या जो कहूं और करूं तो मना नही करोगी और नही मानोगी तो तुम्हारे छोटे भाई को अगवा कर लूंगा और तुझे और तेरे भाई को जान से मार दूंगा। इसी धमकी के कारण में चुप रही।
पुलिस पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप
पीड़िता ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने की शिकायत जब उसने फिजिकल थाना पहुंचकर दर्ज कराई तो महिला थानेदार ने कांस्टेबल को बुलाकर समझा दिया था, कि तेरी नौकरी चली जाएगी जिसके बाद वह मुझे ग्वालियर ले गया और ग्वालियर के आर्य समाज मंदिर में उसने मुझसे शादी कर ली और उसी दिन मेरा आधार कार्ड और मोबाइल लेकर मौके से भाग निकला।
कलेक्टर ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
पीड़ित युवती की करीब बीस मिनिट तक आपबीती सुनकर कलेक्टर अक्षय कुमार ने आईटीबीपी में पदस्थ कॉन्स्टेबल से फोन पर बात की, इसके बाद युवती की शिकायत एसपी ऑफिस की ओर फॉरवर्ड कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।