डाक विभाग की जन कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य : BK मीणा

बैराड़। जिले के बैराड़ डाकघर में एकदिवसीय जाग्रति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शाखा डाकघरों के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में शिविर आयोजन किया गया। इस दौरान बवलेश मीणा डाक अधिदर्शक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान बवलेश मीणा ने समस्त डाक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जन जागृति लाने के लिए सभी कर्मचारी तत्परता से कार्य करें एवं प्रत्येक कर्मचारी को अपने कार्य के प्रति रुचि जागृत करके अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

इसके साथ ही अपने क्षेत्र में डाक विभाग से संबंधित सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार जोर शोर से करने को भी कहा। डाक विभाग में संचालित ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं सभी अल्प बचत योजनाओं से जनता का रूबरू कराना सभी की जिम्मेदारी है संविदा कर्मियों ने डाक विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। श्री मीणा द्वारा डाक विभाग की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने पर विशेष जोर दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *