BREAKING NEWS: बांकडे मंदिर रोड के पास नहर में मिला युवक का शव,मचा हड़कंप

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के बांकडे मंदिर रोड के पास नहर की है जहाँ आज एक 30 साल के युवक की लाश नहर में पड़ी मिलने से सनसनी फैल गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची ओर लाश को उठाया कर पीएम के लिए भिजवा दिया है। खबर लिखे जाने तक लाश की शिनाख्त नही हो सकी है।

जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की लाश बांकडे मंदिर रोड पर नहर में पड़ी हुई है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। जहाँ युवक की शिनाख्त का प्रयास किया परंतु युवक की शिनाख्त नही हो सकी है।

बताया जा रहा है युवक की उम्र 30 साल के लगभग है इसकी जेब मे शराव का क्वाटर भी मिला है। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शराव पीकर गिर गया और इसकी मौत हो गई। देखने से ऐसा लग रहा है कि युवक की मौत सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुई है। हालांकि मामले की जांच युवक की शिनाख्त के बाद ही शुरू हो पाएगी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *