रात्रि में घर में घुसा आरोपी, बुजुर्ग महिला का गला दबाकर पर्स और पैसे लूट ले गया,मामला दर्ज

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के खटीक मोहल्ले से आ रही है। जहां एक बुजुर्ग महिला के साथ पडौसी ने रात्रि में लूट की बारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने रात्रि में घर में घुसकर महिला के घर से पर्स सहित रूपए लूट लिए थे। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना रन्नौद में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ लूट की धारा 11 13 और 394 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले​ लिया है।

जानकारी के अनुसार रमको बाई उम्र 72 साल ने रन्नौद थाने मेें दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मेरे पति का निधन 12 से 13 वर्ष पूर्व हो गया और मेरे यहां कोई औलाद नहीं है। घर में मैं अकेली रहती हूं। 15 जनवरी को रात 2 बजे जब मैं अपने घर के उसारे में लेटी हुई थी, तभी घर में आरोपी भरत सिंह जाटव घुस आया और उसने मेरा गला पकड़ लिया। जिससे मैं चिल्ला भी नहीं पाई। मेरा हाथ मरोड़ दिया और मेरे ब्लाउज में रखा पर्स जबरदस्ती छीन लिया। जिसमें मेरा आधार कार्ड, तीन चाबियां और 3 हजार रूपए लूट लिए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *