स्कूल की छत पर गिरा 100 साल पुराना नीम का पेड: टीचरों ने सूझबूझ से कर दी थी स्कूल की छुट्टी,सभी सुरक्षित

शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभाग के पचावली गांव के शासकीय विद्यालय के भवन पर बरसों पुराना पेड़ गिरने से विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त हो गया गनीमत रही कि ग्रामीण, स्कूल प्रबंधन और सरपंच की सूझबूझ से किसी भी छात्र को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार लुकवासा संकुल के पचावली गांव में स्थित एकीकृत माध्यमिक विद्यालय की परिसर में बरसों पुराना एक विशाल नीम का पेड़ खड़ा हुआ है। आज दोपहर अचानक से नीम के पेड़ से चिरचराने की आवाज सुनाई देने लगी। ग्रामीणों ने यह आवाज सुनकर स्कूल प्रबंधन को अवगत कराया। स्कूल प्रबंधन ने नीम के पेड़ के पास जाकर देखा तो उसमें से चिरचिराने की आवाजें निकल रही थी। इसकी सूचना तत्काल पचावली गांव के सरपंच गिर्राज दांगी को दी गई मौके पर पहुंचे सरपंच ने तत्काल स्कूल में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं की छुट्टी करा दी।

स्कूल प्रबंधन के द्वारा जैसे कि स्कूल में मौजूद छात्र छात्राओं की छुट्टी की गई इसके कुछ ही देर बाद विशालकाय नीम का वृक्ष स्कूल के भवन पर गिर गया। इस हादसे में सतर्कता के चलते किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा। नीम के पेड़ के गिरने से स्कूल का भवन क्षतिग्रस्त हुआ है। स्कूल प्रबंधन, ग्रामीण और सरपंच की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा घटित होने से बाल-बाल बच गया। बताया गया है कि इस स्कूल में 450 छात्र-छात्राएं अध्ययन करते गए। इस भवन का निर्माण वर्ष 1984 से शुरू हुआ था और 1992 से इस भवन में कक्षाएं संचालित हो रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *