SSP राजेश सिंह चंदेल ने दिलाई ऑटो चालकों को नियमों का पालन करने की शपथ, हॉस्पीटल में नहीं देना होगा पार्किंग शुल्क

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मना रही है हर रोज पुलिस द्वारा अलग-अलग प्रकार से लोगों को यातायात के नियमों बारे में जागरूक किया जा रहा है इसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शहर के तमाम ऑटो चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई शहर के पोलो ग्राउंड स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

आज यातायात सप्ताह के छठवें दिन आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा लगभग 100 से अधिक ऑटो चालकों से पोलो ग्राउंड में यातायात नियमों को लेकर बातचीत की एवं उनका पालन करने के निर्देश भी दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चालकों द्वारा शराब ना पीकर वाहन चलाने को कहा एवं सवारी से अच्छा व्यवहार करने को भी कहा।

मरीजों को अस्पताल ले जाने वाले ऑटो चालकों नहीं देना होगा, पार्किंग शुल्क
ऑटो चालकों ने अस्पताल में मरीज ले जाने पर पार्किंग ठेकेदार द्वारा शुल्क लेने की बात कही तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि अस्पताल में मरीज लाने ले जाने पर उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पालन करना होगा एवं वर्दी, नेमप्लेट पहनकर ही ऑटो चलाना होगा।

नियमों का पालन करने वालों का किया पुष्प देकर किया सम्मानित
यातायात पुलिस द्वारा जेसीआई डायनेमिक एवं एनसीसी के बच्चों के साथ मिलकर ट्रैफिक सिग्नल ग्वालियर बायपास एवं गुरुद्वारा पर लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में एवं सिग्नल पालन करने के बारे में समझाइश दी एवं वहां जितने भी हेलमेट धारण करके वाहन चालक मिले उनका पुष्प देकर सम्मान भी किया गया। इसके साथ ही साइंस कॉलेज में एनएसएस के बच्चों का सेमिनार लिया गया जिसमें उन्हें यातायात के नियमों की जानकारी भी दी गई।

इस दौरान यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव, सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार प्रियंका घोष, जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की अध्यक्ष जेसी अनु मित्तल,जेसीआई डायनेमिक की आईपीपी जेसी किरण उप्पल, सचिव जेसी कविता अरोरा, वाइस प्रेसिडेंट जेसी पिंकी गोस्वामी, कोषाध्यक्ष जेसी शैलजा शर्मा, नीड ब्लड कॉल जेसी मोनिका तोमर, जेसी कविता धाकड़, जेसी सोनलता गॉड़, एनएसएस सेमोहित यादव,वंशिका अग्रवाल, नेहा बगेशरिया, नीलम शर्मा, प्रद्युम्न गोस्वामी, निहारिका पाराशर, मुस्कान, तानिया शिवहरे उपस्थित रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *